मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

चुनावी मौसम


      मित्रों... सुहानी सर्दियाँ एक बार फ़िर से आ गई हैं...हवाएँ ख़ुशगवार हैं....सुहाना समां है, मन में नई उमंगें हैं, कुल मिलकर मौसम बड़ा रोमांटिक है....आप कहेंगे इसमें कौन सी नई बात है, सर्दियाँ तो हर साल आती हैं इसमें इतना मचलने की क्या ज़रुरत?
     
   भईया इस बार का मौसम बड़ा ख़ास है..... ये चुनावी मौसम है... और इस बार तो पूरे पांच साल तरसाया इसने.... इस चुनावी मौसम में मेरे जैसे आम मतदाता उम्मीद के बादल से चुनावी वादों की बरसात में किसी बरसाती मेंढक की तरह मस्त हैं.... भईया मैं तो अपनी जेब में बत्तीस रूपए और अपना वोट धरे, 'सब कुछ' पा लेने की तमन्ना लिए सीना फुलाए घूम रहा हूँ लेकिन थोड़ी कसक तो इस बात की है कि इस मुए चुनाव आयोग के कारण हमारे प्रिय प्रत्याशीगण दिल खोल के ख़र्चा नहीं कर पाते हैं और हमारे खाने-'पीने' की सहालग में ग्रहण लग जाता है। 

   सच तो ये है कि अब चुनावों में वो बात कहाँ, क्या ईको-फ्रैंडली चुनाव हुआ करते थे साहब... काग़ज़ के मतपत्र, कपड़े के झंडे-बैनर , दीवारों पर शुद्ध कोयले से लिखी चुनावी इबारतें और तो और सुरक्षा जवानों के हाथ में भी लकड़ी की बंदूकें हुआ करती थी... अब तो सब कुछ प्लास्टिक का है झंडे-बैनर से लेकर मतदान की मशीनें तक प्लास्टिक की हैं... प्लास्टिक से भरी इस दुनिया में 'धरती बचाओ-धरती-बचाओ' का गीत गाने वाले प्रदूषण बोर्ड वाले न जाने कहाँ पाए जाते हैं।
     
   हिन्दुस्तान में बे-रोज़गारी बढ़ाने में ज़्यादा न सही लेकिन थोड़ा योगदान चुनाव आयोग का भी है...ज़्यादा पुरानी बात नहीं है जब सक्षम/बाहुबली नेताओं की चौपाल में पिचके गाल वाले जवान बहुतायत में पाए जाते थे। इन रण-बाँकुरों का लालन-पालन विशेष तौर पर चुनावी समर के लिए किया जाता था, आम बोल-चाल में हम इन्हें चुनावी लठैत कहते हैं और यही इनका पूर्णकालिक रोज़गार था. इन योद्धाओं के स्थान-विशेष पर गोश्त भले ही न होता हो लेकिन इनमे मतपेटी को सिर पर उठाकर मीलों भागते हुए, मतदान केंद्र का क़िला फ़तेह करने का जज़्बा ज़रूर होता था। आज की स्थिति में चुनाव आयोग की सख़्ती के कारण इस क्षेत्र में भी कैरियर की संभावनाएं जाती रहीं।
     
   चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में मतदाताओं की फ़ोटो छापकर उन नौजवानों पर भी ज़ुल्म किया है जो फ़र्ज़ी वोट डालकर लोकतंत्र का पहला सबक़ लिया करते थे, मुझे याद है मतदान वाली शाम को पतली कमर वाले नौजवान छोकरे इकठ्ठा होकर मतदान में अपनी सफलता के क़िस्से सुनाकर अपनी मर्दानगी झाड़ा करते थे... पहला कहता- आज मैंने दो वोट डाले तो दूसरा हिक़ारत से कहता- बस! मैंने तो तीन डाले, तभी तीसरा बोल उठता- हुंह! तुमने तीन डाले तो कौन सा तीर मार दिया, मैंने भी तीन डाले और मेरा तो वोटर-लिस्ट में नाम भी नहीं था...इस तरह एक दिन के लिए ही सही नौजवान छोकरे ख़ुद को पराक्रमी समझकर ख़ुश हो लिया करते थे लेकिन इस मुए चुनाव आयोग से उनकी ख़ुशी भी न देखी गई।

   चुनावी सुधार के इस दौर में आजकल दो बिंदु बड़ी चर्चा का विषय बने हुए है पहला 'राइट टु रिजेक्ट' और दूसरा 'राइट टु रिकाल'.....तमाम बुद्धिजीवी हलकों में इन बिन्दुओं पर बहसें छिड़ी हुई हैंजाने कितने विद्वान् इन बिन्दुओं पर मगजमारी कर रहे हैं.....मुझे लगता है कि 'राइट टु रिजेक्ट' और 'राइट टु रिकाल' तो पहले से ही अस्तित्व में हैं। हमारे माननीय नेतागण चुनाव जीतकर सदन में जाते ही जनता को रिजेक्ट कर देते हैं, वहाँ तमाम जोड़-तोड़ कर सरकार बनाते हैं और जब मर्ज़ी हुई जनता को फ़िर से मतदान केंद्र में रिकाल करते हैं इस प्रकार 'राइट टु रिजेक्ट' और 'राइट टु रिकाल' तो  आज भी अस्तित्व में हैं बस पाले का फ़र्क़ है।
     
   इस सुहाने चुनावी मौसम में चुनाव लड़ने का कीड़ा मेरे अन्दर भी कुलबुलाने लगा है, सोचता हूँ कि शायद मैं भी चुनाव जीत जाऊँ और मेरे साथ-साथ मेरी आने वाली पीढ़ियों के भी दिन फिर जाएँ लेकिन मेरे चुनाव जीतने में बड़ी भयंकर बाधाएं हैं, पहली तो यह कि मेरे माता-पिता तो क्या मेरे खानदान में भी कोई 'धुरंधर नेता' नहीं रहा जो मेरा नेतागिरी का 'कैरियर' चमकाने में मेरी मदद करे और दूसरी बाधा यह है कि मैंने आज तक समाजसेवा का कोई काम नहीं किया, यहाँ तक कि मैंने पड़ोस के नाली के झगड़े तक नहीं सुलटाये हालाँकि मैं ये अच्छी तरह जानता हूँ कि आज के इस दौर में 'समाजसेवा' चुनाव लड़ने और जीतने के लिए कोई आवश्यक आवश्यकता नहीं है। 
   
   मेरे चुनाव लड़ने और नेतागिरी का कैरिअर शुरू करनेमें तीसरी और सबसे बड़ी बाधा यह है कि मेरे पास प्रारंभिक निवेश के लिए पूँजी नहीं है अर्थात् किसी बड़ी पार्टी का टिकट प्राप्त करने के लिए मेरे पास लाखों-करोड़ों  रूपए नहीं हैं इसलिए मन मारकर एक आम मतदाता बनकर ही चुनावी त्यौहार का मज़ा लूँगा और बदले में किसी चीज़ की अपेक्षा न करते हुए 'मतदान' करूँगा क्योंकि दान में दी गई किसी चीज़ के बदले कोई अपेक्षा रखना शास्त्रों में भी मना है और फ़िर यह भी शाश्वत सत्य है कि- "कोऊ नृप होय हमें तो हानी ही हानी"....     

    चुनावी वादों की बरसात में मस्त हो यदि मैं ज़्यादा टर्रा गया होऊं तो गुस्ताख़ी माफ़ी की उम्मीद के साथ अंत में चंद पंक्तियों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूँ----

                  चुनाव आयोग सख़्त है
                  नेता मस्त ही नहीं
                  लाल बत्ती में मदमस्त है.
                  मतदाता पस्त नहीं
                  व्यवस्था का अभ्यस्त है.
                  इस तरह अपना लोकतंत्र
                  दुनिया में ज़बरदस्त है.
                  लोकतंत्र की ये परिभाषा
                  अब तो बच्चे-बच्चे को कंठस्थ है।

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011

चलता हूँ दो क़दम...


चलता हूँ दो क़दम, फ़िर ठहर जाता हूँ 
जब भी उस बिछड़े हुए शहर जाता हूँ 


वही रास्ते, गलियाँ, दर-दरीचे वही हैं 
फ़िर भी बदला-बदला सा मंज़र पाता हूँ...


आइना देखता हूँ तो मैं भी मुश्फिक़ लगता हूँ
क़ल्ब में थोड़ा सा लेकिन ज़हर पाता हूँ...


आब-जू में बह जाऊं, फ़िर से मुहौब्बत कर लूं
पर अपना मुस्तक़बिल सोच के सिहर जाता हूँ...


दीवाना कहो,सिरफ़िरा मुझको, पर ये तो मानो
है काम मुश्किल फ़िर भी इश्क़ तो कर जाता हूँ...


गिरा हूँ कितनी बार न जाने संभला हूँ
ठोकर न जाने क्यूँ उसी दर पर खाता हूँ....

मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

मेरा रात का हमसफ़र


अब मेरी रात के हमसफ़र नहीं आते 
रात क्या वो दिन में भी नज़र नहीं आते 
चौक चौराहे पर तो दिखते थे अक्सर 
न जाने क्यूँ अब मेरे घर नहीं आते 

नींद तो आती है पुरसुकूं, मगर ताज्जुब है   
मेरे ख़ून के रिश्तेदार मच्छर नहीं आते...
मैंने सोचा मालूम करूँ के माजरा क्या है 
आख़िर वो मेरे घर क्यूँकर नहीं आते...

दिल में तसव्वुर उनका,लिए मिलन की मस्ती
ढूँढते हुए जनाब मैं जा पहुँचा मच्छरों की बस्ती 

क्या कहूं-कैसे कहूं, अजब वहाँ का सीन था 
मर रहे थे भूखों मच्छर,मंज़र बड़ा ग़मगीन था
ज़िन्दा बचा था जो भी मच्छर,हस्पताल में आसीन था 

वहीँ कोने में कराहता मच्छरों का राजा मिल गया 
मैंने पूछा क्या हुआ,सब हाल तो बतलाओ ज़रा 
भावुक हो,राजा ने रोकर अपना सुनाया दुखड़ा बड़ा 
ख़ून पीते थे हम ख़ुशी से पर ऐसा हुआ कुछ वाक़िया
ख़ून पीने की तो छोड़ो, सूंघने को मिलता न था 

एक-एक करके मच्छर भूखों यूँ मरने लगे 
कुछ नादाँ तो हड्डी में गड़ाकर डंक डैमेज कर गए 

आनन-फ़ानन जाँच को, मैंने 'डेंगू समिति' बनाई
आप इंसानों के उलट, रिपोर्ट तीन घंटे में आई

रिपोर्ट का भी सुन लो जी , आया कुछ ऐसा फ़लसफ़ा
भ्रष्ट नेता मिल पी गए ख़ून पूरी अवाम का
उसके आगे का भी सुनो क्या हुआ सब हादसा 

डेंगू, मलेरिया जैसे पढ़े-लिखे भी ऐसी ग़लती कर गए 
ख़ून पीने की गरज़ से नेताओं के सब घर गए 
ख़ून क्या था, ज़हर समझो,उनका बदन छू कर मर गए 

मैं जो ज़िन्दा बच गया उसका भी एक कारन है 
कभी तो भ्रष्ट नेता मरेंगे कि उम्मीद पे दुनिया क़ायम है...